गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2024, एक राष्ट्रीय महोत्सव है, जिसे "शिव लोक पीजी होस्टल" में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही हम सभी में उत्साह भरा हुआ था. सुबह नाश्ते (ब्रेक फ़ास्ट) के साथ ही टीवी पर दिल्ली के राष्ट्रीय सेलिब्रेशन का लाइव टेलीकास्ट लगा दिया गया था. हम सभी नाश्ते के साथ साथ उस राष्ट्रीय टेलीकास्ट को अत्यंत गौरव के साथ देख रहे थे. ये हम सभी के लिए अत्यंत गौरव के पल थे. प्रधान मंत्री श्री मोदी जी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने देश की महान उपलब्धियों का वर्णन किया। हमारे महान देश के बारे में दूसरी भी कई अच्छी अच्छी बातें बताई।
फिर हम सभी ने अपने "शिव लोक पीजी होस्टल" में ध्वज वंदन किया। बड़े ही गौरव के पल थे. हम सभी देश भक्ति की बातें करते हुए अपने महान देश पर गौरव महसूस कर रहे थे.
Regards,
Girish Joshi
Director
Shiv Lok PG Hostel
Waghodia Road,
Vadodara.
Mob.: +91 89056 36611.
Comments